मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जून 2012

ऋषभ जैन एआईपीएमटी टॉपर

दिल्ली के ऋषभ जैन ने सीबीएसई द्वारा आयोजित एआईपीएमटी में टॉप किया है। ऋषभ ने 480 में से 470 अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई ने ऋषभ सहित 2742 छात्रों की मेरिट सूची जारी की है। सीबीएसई द्वारा शनिवार रात 11 बजे परिणाम घोषित किया गया। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देशभर के सभी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों को इस मेरिट और प्रतीक्षा सूची के आधार पर छात्रों का आवंटन करेगा। इंदौर की निकिता वाधवानी ऑल इंडिया 70वीं रैंक पर रही। परीक्षा में शहर से लगभग छह हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 30 स्टूडेंट्स के सिलेक्शन की जानकारी खबर लिखे जाने तक मिली। आरूषी शर्मा 176 रैंक पर, शर्विल थट्टे 216 पर, 366 पर रक्षा वाधवानी, सुरभि नायक 453, राशि कोरिया 455वीं रैंक पर रहे। परीक्षार्थी अपना परिणाम http//cbseresults.nic.in पर जान सकते हैं(दैनिक भास्कर,3.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।