मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2012

इग्नूःआई कार्ड दिखा कर भी दे सकेंगे परीक्षा

परीक्षा की तैयारी में जुटे उन छात्रों को इग्नू ने बड़ी राहत दी है जो एडमिट कार्ड न पहुंचने से परेशान हैं। ऐसे छात्रों को इग्नू वेबसाइट से एडमिट कॉर्ड डॉउनलोड करने की सुविधा दी गई है। ऐसे छात्र आईकार्ड दिखाकर भी परीक्षा में बैठ सकते हैं, बशर्ते संबंधित परीक्षा केन्द्र पर बैठ रहे परीक्षार्थियों की सूची में उनका नाम हो। इग्नू की परीक्षाएं एक जून से शुरू हो रही हैं, जो 28 जून तक चलेंगी। परीक्षाओं के लिए देशभर में कुल 780 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 47 ओवरसीज सेंटर और 53 जेल के सेंटर शामिल हैं। देशभर के करीब 4 लाख 8 हजार 224 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एडमिट कार्ड की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है(दैनिक भास्कर,दिल्ली,1.6.12)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।