मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 मई 2010

10वीं में अधिकतम 95 प्रतिशत अंक

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं से रिजल्ट में अंकों की जगह ग्रेडिंग की व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की थी। नए रिजल्ट का प्रारूप भी सीबीएसई ने जारी कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं का रिजल्ट 28 मई को जारी किया जाएगा। ऐसे में बदले माहौल के तहत पहली बार परीक्षा दे रहे छात्रों और शिक्षाविदों को इसका खासा इंतजार भी है। सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट का, जो सैम्पल जारी किया है, उसके अनुसार किसी भी स्टूडेंट्स को अब 95 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिल सकते हैं।

परीक्षा परिणाम का जो खाका तैयार किया गया है, उसमें बहुत कुछ बदलाव नहीं किया गया है। अंकों की जगह ग्रेड और ग्रेड की जगह ग्रेड प्वाइंट का कॉलम बनाया गया है। विषयवार ग्रेड प्वाइंट के आधार पर क्यूमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट का औसत (सीजीपीए) निर्धारित होगा। यही मूल रिजल्ट या फिर परीक्षा का परिणाम कहा जाएगा। इसके ठीक नीचे नोट के कॉलम में विषय में अनुपस्थिति एवं थ्योरी, प्रैक्टिकल स्किल, प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थिति की सूचना का जिक्र (अगर है तो) किया जाएगा। ग्रेडिंग सिस्टम के तहत जो ग्रेड प्वाइंट दिए जाएंगे उसमें 9.5 का गुणा कर विषयवार अंकों की निर्देशात्मक प्रतिशता जानी जा सकती है। इसी तरह, सीजीपीए में 9.5 का गुणा कर अंकों की समग्र निर्देशात्मक प्रतिशतता जानी जा सकती है। जिन छात्रों का ग्रेड ई1 या फिर ई2 होगा उन्हें पुन: परीक्षा देनी होगी, तभी वे अगली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे। इन्हें ग्रेड सुधारने के लिए अधिकतम पांच मौके दिए जाएंगे।

(हिंदुस्तान,दिल्ली,25.5.2010 में रवि प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।