भाई जैताजी फांऊडेशन (बीजेएफ), जो आनन्द कुमार के रामनुजन स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स (आरएसएम) के पंजाब के गरीब और योग्य अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को सुपर 30 और आरएसएम के नियमित कार्यक्रमों में भाग लेने की कोशिश में सांझेदार है, ने पटियाला में होने वाले प्रवेश परीक्षा के टॉपर्स के लिए कुल 51 हजार रुपए नकद अवार्ड की घोषणा की है। अवार्ड की घोषणा करते हुए भाई जैताजी फाउंडेशन के चैयरमेन हरपाल सिंह ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग व सामान्य वर्ग के टॉप रहने वाले प्रत्येक 5 टॉप विद्यार्थियों को 5100-5100 रुपए अवार्ड के रुप में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे विद्यार्थी टेस्ट में क्वालिफाई अंक भी नहीं प्राप्त करते तो भी उन्हें कैश अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटियाला में 5 जून को होने वाले प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारिख 25 मई है और यह उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने अपने आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजे है। व्यक्तिगत रुप से आवेदन पत्रों को प्रशासनिक कार्यालय एसीएस कम्प्यूटर इंस्टीटय़ूट, 21-22 संचिता काम्पलैक्स, सैक्टर 31 ए चंडीगढ में प्राप्त करने की अंतिम तारीख एक जून 2010 3 बजे शाम तक है। व्यक्तिगत रुप से आवेदन पत्र देने वालों को रोल नम्बर व प्रवेश कार्ड प्रदान किया जाएगा। इससे डाक द्वारा होने वाली देरी से बचा जा सकेगा। सुपर 30 एक रेसिडेंशियल प्रोग्राम पटना में है जो कठोर स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद चुने गए विद्यार्थियों को शिक्षा तथा रहने व खाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान करता है। रमनुजन स्कूल ऑफ मैथेमेटिक के संस्थापक आनन्द कुमार ने अपने सुपर 30 कार्यक्रम के कारण अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है और अब तक वह बिहार के गांवों के उत्कृष्ट लेकिन गरीब विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश दिलाने के लिए उनकी सहायता करते हैं। इस वर्ष आरएमएस उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब के साथ-साथ बिहार के लिए भी सुपर 30 प्रोग्राम के लिए 60 सीटों हेतु परीक्षा आयोजित कर रहा है। सुपर 30 व रेगुलर प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 5 जून 2010 को माडर्न सीनियर सेकंडरी स्कूल गुरुद्वारा दुख निवारण रोड़ पटियाला में आयोजित की जाएगी। जो विद्यार्थी 11वीं यां 12 वीं (नॉन मेडिकल) और जिन्होंने 2009 में 12वीं नॉन मेडिकल परीक्षा पास की है, 2010 में अपियर हो रहे है वह इस टेस्ट में बैठने के योग्य होगें।
मुख्य समाचारः
26 मई 2010
सुपर-30: पंजाब में प्रवेश परीक्षा के विजेता को मिलेगा इनाम
(हिंदुस्तान,चंडीगढ़,25.5.2010)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।