बीटीसी के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि आठ जून निर्धारित कर दी गई है। आवेदन का प्रारूप इसकी वेबसाइट www.scertup.org पर मौजूद है। वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। आवेदन के साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति लागान अनिवार्य है।
आरक्षित छात्रों को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा। इनके साथ ही निवास और जन्मतिथि के प्रमाण पत्र भी जमा होंगे। अभ्यार्थी अपने आवेदन अपने ही जिले के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यालय(डायट) में जमा करेंगे।
आवेदन पंजीकृत डाक और स्पीड पोस्ट से भेजे जाने पर ही मान्य होंगे। अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके सत्र जुलाई से शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि मेरिट लिस्ट आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के एकेडमिक रिकार्ड ( हाईस्कूल, इंटर और स्नातक) के प्राप्तांको के अनुसार तैयार की जाएगी।
नगर में बीटीसी की कक्षाओं के लिये श्री शक्ति डिग्री कालेज घाटमपुर, डीबीएस कालेज गोविंद नगर, महिला महाविद्यालय किदवई नगर,भगवंती महाविद्यालय और अभिनव सेवा संस्थान को 50-50 सीटें दी गयी हैं। प्रवेश में कुछ पेड सीटें भी रखी जाएगी। जिनकी फीस अलग से तय होगी। बीटीसी के फार्मों के आने से लाखों लोगों की उम्मीदें जग उठी हैं।
(दैनिक भास्कर,24.5.2010 में कानपुर से अतुल प्रताप सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।