मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 मई 2010

उत्तरप्रदेश में खुलेंगे 12 नए पालीटेक्निक

मल्टी सेक्टोरिएल डेवलपमेंट प्लान (एमएसटीपी) के तहत उत्तरप्रदेश सरकार राज्य में एक दर्जन नये पालीटेक्निक खोलने जा रही है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत यह पालीटेक्निक खुलेंगे। पैसा समाज कल्याण विभाग देगा। दो माह में इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रम की तरफ युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए शासन ने यह फैसला लिया है। बाराबंकी में जैदपुर, बरेली में बहेड़ी, बुलंदशहर में गुलावठी, बिजनौर में नजीबाबाद, बंदायू में बिनावर, बहराइच में नानपारा, मुरादाबाद में संभल, शाहजहांपुर में तिलहर, जेपी नगर में जोया, मुजफ्फर नगर में चस्थावल, मेरठ में मवाना और गाजियाबाद के पिलखुआ में नये पालीटेक्निक खुलेंगे। इन जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगे गये हैं, जिनमें बाराबंकी और बिजनौर ने प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया है। सत्र 2011-12 से इन डिप्लोमा संस्थानों में शिक्षण कार्य शुरू हो जायेगा। एक पालीटेक्निक के निर्माण में 14 करोड़ खर्च होंगे। 6.45 करोड़ से इमारत बनेगी। एक-एक करोड़ से छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनेगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,17.5.2010 में कानपुर से ओ.पी.वाजपेयी की रिपोर्ट)

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।