उत्तरप्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालयों की मई 2010 की परीक्षाएं 24 मई से प्रारम्भ हो रही हैं। इस वर्ष स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री एवं डिप्लोमा की परीक्षाओं में लगभग 32 हजार परीक्षार्थी हैं। परीक्षा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में फैले 80 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कुलपति प्रो. नागेश्वर राव के अनुसार इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस परीक्षा में वही परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं जिन्होंने जुलाई एवं जनवरी सत्र में सेमेस्टर वार्षिक शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं 22 जून तक चलेंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।