सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल के पीजी पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटे के तहत नामांकन के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। यह समय सीमा गुरुवार को ही समाप्त हो रही थी। न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन और ज्ञान सुधा मिश्रा ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को दूसरे चरण की काउंसिलिंग की समय सीमा बढ़ाने को कहा, ताकि अखिल भारतीय कोटे की सीटें संबंधित राज्यों को छोड़ देने के बजाय निर्धारित सीटें भरी जा सकें। पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि केंद्र द्वारा अखिल भारतीय कोटे की सीटों को संबंधित राज्यों को छोड़ने का उनके नामांकन के अवसरों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। याचिका में छात्रों ने कहा था कि कई उम्मीदवारों ने जिन्होंने अखिल भारतीय कोटे के तहत नामांकन की अहर्ता हासिल की है यदि एक बार केंद्र सरकार का कोटा छोड़ दिया जाएगा तो वे स्नातकोत्तर सीट से वंचित रह जाएंगे। याचिका में यह भी कहा गया था कि केंद्र और राज्यों में समन्वय के अभाव के कारण उनके हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
(दैनिक जागरण,14.5.2010)
(दैनिक जागरण,14.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।