गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग कोसेर्ज के लिए सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है और उसके बाद मैनेजमेंट कोर्सेज का नंबर आता है। बी. टेक कोर्सेज में सबसे अधिक 63,712 स्टूडेंट्स की ऐप्लीकेशन आई हैं और पॉप्युलर बीबीए कोर्स में उसके बाद 23,428 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। यूनिवर्सिटी में सभी एडमिशन कॉमन एडमिशन टेस्ट के जरिए होते हैं। यूनिवर्सिटी को इस बार करीब 1.58 लाख टोटल ऐप्लीकेशन मिली हैं और यहां पर सीटों का नंबर 20 हजार के आसपास है। एंट्रेंस टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं। अगले हफ्ते से एंट्रेंस टेस्ट का प्रोसेस शुरू हो रहा है। यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर काउंसलिंग होती है।
इंजीनियरिंग कोर्सेज को लेकर स्टूडेंट्स का क्रेज हर साल बढ़ रहा है। आईपी के अलावा दूसरी यूनिवर्सिटीज में भी इंजीनियरिंग कोर्सेज में ऐप्लीकेशन का नंबर बढ़ रहा है। खास बात यह है कि आईपी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सीटों का नंबर 5,538 है और इसमें इजाफा होने की भी संभावना है। वहीं डीटीयू में बी. टेक के रेग्युलर कोर्सेज का नंबर 910 है। ऐसे में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स हर यूनिवर्सिटी में अप्लाई करते हैं और इन कोर्सेज की ऐप्लीकेशन बढ़ रही हैं।
इस बार आईपी यूनिवर्सिटी के सरकारी इंस्टिट्यूट इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईजीआईटी) में इंजीनियरिंग के दो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। नए कोर्सेज में बी. टेक ईईई (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) व बी. टेक इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी शामिल हैं। हालांकि यूनिवर्सिटी के सेल्फ फाइनैंसिंग इंस्टिट्यूट में ये कोर्स चलते थे लेकिन आईजीआईटी में ये कोर्स नहीं थे।
दोनों कोर्सेज में 60-60 सीटें होंगी। आईपी यूनिवर्सिटी में बी. टेक कोर्सेज में एडमिशन का रेश्यो पिछली बार 1:13 का था और इस बार भी कड़ा मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,15.5.2010 में भूपेंद्र की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।