मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 मई 2010

इग्नू ने लॉ के पांच प्रोग्राम शुरू किए

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ लॉ ने कानून के पांच एकेडमिक प्रोग्राम लांच किए हैं। ये प्रोग्राम हैं पीजी डिप्लोमा इन इंवायरनमेंटल लॉ, पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस, सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल ह्यूमनीटिरियन लॉ विद इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास (आईसीआरसी), सर्टिफिकेट इन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, सर्टिफिकेट इन कोऑपरेशन, कोऑपरेटिव लॉ और बिजनेस लॉ।पीजी डिप्लोमा इन इंवायरनमेंटल लॉ को इग्नू और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ संयुक्त रूप से मिलकर ऑफर करते हैं। यह दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। इस प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए किसी भी संकाय में स्नातक होना चाहिए। इसकी प्रोग्राम फीस दस हजार रुपए है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस एक वर्ष का प्रोग्राम है, जिसको दूरस्थ शिक्षा से किया जाता है। यह प्रोग्राम लॉ, क्रिमिनोलॉजी, सोशल वर्क के स्नातकों के लिए है। इसकी प्रोग्राम फीस आठ हजार रुपए है। सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल ह्यूमेनिटेरियन लॉ छह माह का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। यह इग्नू और इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास (आईआरसीसी) मिलकर ये कोर्स कराता है। इस प्रोग्राम को करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं है और प्रोग्राम फीस दो हजार रुपए है। सर्टिफिकेट इन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग छह माह का प्रोग्राम है। इसको करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं है और फीस दो हजार रुपए है। सर्टिफिकेट इन कोऑपरेशन, कोऑपरेटिव लॉ और बिजनेस लॉ छह माह का प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम को करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं है और प्रोग्राम फीस छह हजार है। इन के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून है। यह प्रोग्राम 15 जुलाई से शुरू होंगे।

(हिंदुस्तान,पटना,14.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।