मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 मई 2010

राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आर्थिक सहायता

राजस्थान सरकार ने विशेष पिछड़ा वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराए जाने के लिए देवनारायण योजनान्तर्गत अनुप्रति-योजना को संचालित करने के नियम जारी किए हैं। सरकार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अनुप्रति योजना के एक समान नियम बनाए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए 50 हजार रुपए तथा अखिल भारतीय परीक्षाओं के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नियमों के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को तीन किस्तों में सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25 हजार रुपए, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रुपए और साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप में चयन) होने पर पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में शामिल युवाओं को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 65 हजार रुपए, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30 हजार रुपए तथा साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर पांच हजार रुपए दिए जाएंगे(नवभारत टाइम्स,जयपुर,26 मई,2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।