जम्मू यूनिवर्सिटी ने स्नातक (बीए, बीएससी, बीसीए) अंतिम वर्ष के गणित-ए का पेपर फिर से लेने का फैसला किया गया है। पेपर केवल गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) सांइस कालेज और श्री प्रताप मेमोरियल राजपूत (एसपीएमआर) कामर्स कालेज में पेपर देने वाले विद्यार्थियों का होगा। गौरतलब है कि बुधवार को ग्रेजुएशन पार्ट फाइनल के गणित पेपर-ए पाठ्यक्रम से बाहर डाले जाने का विरोध हुआ था। जम्मू ज्वाइंट स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पेपर फाड़ व उत्तर पुस्तिकाओं को आग लगा प्रदर्शन किया था। साइंस व कामर्स कालेज में पेपर का बहिष्कार भी किया गया था। इसके बाद इन कालेजों के प्रिंसिपलों के साथ हुई बैठक के बाद जम्मू विवि ने साफ किया कि पेपर तो पाठ्यक्रम के बाहर से नहीं आया था मगर इन सेंटरों के विद्यार्थियों का पेपर तीन जून को फिर से होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 500 रुपये फीस जमा करानी पड़ेगी। यूनिवर्सिटी के फैसले से विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन फीस जमा कराने को लेकर उनमें रोष है। कई विद्यार्थियों ने कहा कि उनका पेपर जबरदस्ती फाड़ा गया था। इसलिए अब फीस नहीं लेनी चाहिए(दैनिक जागरण,जम्मू,31.5.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।