शिक्षा के वैश्वीकरण का ही परिणाम है कि अब बेरमो के तेनुघाट जैसे कस्बाई इलाके के छोटे किसान की बेटियां भी अमेरिकी सरकार द्वारा बांग्लादेश में संचालित अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान एशियन यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगी। इस संस्थान में नामांकन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में झारखंड से मात्र तीन छात्राओं का चयन हुआ है और ये तीनों जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट से प्लस टू की हैं। पांच वर्षीय आईटी डिग्री का कोर्स ये वहां नि:शुल्क करेंगी। इनके अलावा देश की 12 अन्य छात्राएं भी यहां शिक्षा के लिए चयनित हुई हैं। किसे मिली सफलता : तेनुघाट के दांतू ग्राम निवासी कृषक सूर्यनारायण नायक की पुत्री गायत्री कुमारी, इसी गांव के साधारण किसान राजेश्वर प्रसाद नायक की पुत्री सावित्री कुमारी तथा जरीडीह बाजार के व्यवसायी रंजीत चौरसिया की पुत्री कुमारी रजनी रंजन। संस्थान, सुविधाएं और पाठ्यक्रम : बांग्लादेश के चटगांव स्थित एशियन यूनिवर्सिटी फार वुमेन (एयूडब्लू) में आईटी पांच वर्षीय डिग्री कोर्स करेंगी जो पूरी तरह नि:शुल्क होगा। यहां इन्हें पुस्तक, पोशाक, भोजन, छात्रावास आदि की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। वर्ष में दो बार अपने पैतृक आवास आने-जाने के लिए वायु व रेल मार्ग का टिकट भी यूनिवर्सिटी द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यूनिवर्सिटी का संचालन यूनाइटेड स्टेट अमेरिका गवर्मेट द्वारा किया जाता है और इसकी फैकल्टी अमेरिका व ब्रिटेन के होते हैं। पढ़ाई पूरी करते ही कम से कम 50 लाख के वार्षिक पैकेज पर पसंद अनुसार अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट करती हैं। नामांकन के लिए प्रतिवर्ष एशिया स्तर पर प्रवेश परीक्षा ली जाती है(दैनिक जागरण,रांची,31.5.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।