ऑल इंडिया इंजीनियरिंग संयुक्त प्रवेश परीक्षा २०१० में इस बार १३१०४ परीक्षार्थियों ने कामयाबी हासिल की है। बुधवार को घोषित नतीजों में मद्रास के अनुमुला जितेंद्र रेड्डी देशभर में अव्वल रहे हैं। दिल्ली जोन से सहल कौशिक ने टॉप किया है। रूड़की जोन के टॉपर हिमांशु गुप्ता ने देश में तीसरा रैंक हासिल किया है। खास बात यह है कि हिंदी माध्यम में पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुणा अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा पास की है। पहली बार आईआईटी ऑनलाइन काउंसलिंग कर रहा है जो कि २७ मई से शुरू होकर ९ जून तक चलेगी।
प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र १५ आईआईटी सहित आईएसएम धनबाद और आईटी बीएचयू में प्रवेश पाने के योग्य हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों के नतीजे बेहतर रहे। पिछले वर्ष १८४ हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की थी, वहीं इस वर्ष संख्या ब़ढ़कर ५५४ हो गई है। आईआईटी परीक्षा बोर्ड के अनुसार इस परीक्षा में हिंदी प्रश्नपत्र में हुई गलतियों के लिए सुधारात्मक उपाय घोषित किए गए। इससे किए गए मूल्यांकन से किसी भी छात्र के प्राप्तांक में ग़ड़ब़ड़ी नहीं हुई है।
११ अप्रैल को हुई प्रवेश परीक्षा में इस बार १३.३ फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। प्रवेश परीक्षा में बैठे करीब पांच लाख परीक्षार्थियों में १३१०४ ही सफल हुए हैं। परीक्षा का आयोजन सात जोन में हुआ था। इसमें से सबसे अधिक सफल छात्र मुंबई जोन से निकले हैं। मुंबई से पास होने वाले छात्रों की संख्या ३१४५ है। वहीं मद्रास से २६१९, दिल्ली से २२६४, आईआईटी खड्गपुर से १४८१, आईआईटी कानपुर से १३४१, आईआईटी ヒ़ड़की से १३०५ और गुवाहाटी से ५२१ परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार परीक्षा में १.१३ लाख ल़ड़कियां शामिल हुई थी जिसमें १४७६ ल़ड़कियां प्रवेश परीक्षा को पास कर पाई हैं। इस परीक्षा में २३५७ ओबीसी परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे। इसके साथ ही एससी परीर्थियों की संख्या १७७३, एसटी की ५१७ और विकलांग छात्र की संख्या १७४ रही। आईआईटी में पहली सीट की आवंटन की घोषणा २८ जून को होगी, दूसरी सीट १४ जुलाई तक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष ३८४९९७ परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, इसमें १००३५ परीक्षार्थियों को विभिन्न कॉलेजों में दाखिला मिला था।
ऑल इंडिया टॉपर : अनुमुला जितेंद्र रेड्डी, चेन्नई
दिल्ली जोन टॉपर : सहल कौशिक
मुंबई जोन टॉपर : ओमकार प्रसाद
कानपुर जोन टॉपर : राज द्विवेदी
ख़ड़गपुर जोन टॉपर : विपुल सिंह
गुवाहाटी जोन टॉपर : साकेत कुमार
रुड़की जोन टॉपर : हिमांशु गुप्ता
२०१० में परीक्षार्थियों की संख्या : ४ लाख ७२ हजार
सफल परीक्षार्थी : १३१०४
२००९ में प्रवेश परीथार्थियों की संख्या : ३८४९९७
सफल परीक्षार्थी : १००३५
(नई दुनिया,दिल्ली,27.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।