मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 मई 2010

डीयू में पत्रकारिता कोर्स के फॉर्म मिलने शुरू

दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में सíटफिकेट (एक वर्ष) व डिप्लोमा पत्रकारिता (दो वर्ष) के फॉर्म मिलना शुरू हो गए हैं। फॉर्म मिलने की अंतिम तिथि 24 मई है और प्रवेश परीक्षा की तारीख 5 जून है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी भाषा, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। सर्टिफिकेट कोर्स एक वर्ष का है और इसमें 30 सीटें हैं। डिप्लोमा कोर्स में 35 सीटें हैं।
उधर,विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों में चलने वाले बीए (ऑनर्स) हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। अदिति महाविद्यालय, गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज, डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज व रामलाल आनंद कॉलेज में शुरू हुए इस कोर्स के लिए फॉर्म 25 मई से 15 जून तक मिलेंगे। इन्हें हिंदी विभाग, कला संकाय भवन के कमरा नंबर-14 से प्राप्त किया जा सकता है। इस कोर्स में आवेदन के लिए 12वीं में एक भाषा व तीन वैकल्पिक विषयों सहित न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक चाहिए। साथ ही दसवीं कक्षा तक एक विषय के रूप में हिंदी अनिवार्य योग्यता है। प्रवेश शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 450 रूपए और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 225 रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।