चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस वर्ष गत वर्षो के मुकाबले सर्वाधिक आवदेन-पत्र प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आर.एस. दलाल ने गुरुवार को बताया गत वर्ष स्नातक स्तरीय पाठ्य क्रमों के लिए 2729 आवदेन पत्र प्राप्त हुए थे जो इस वर्ष बढ़ कर करीब साढ़े चार हजार तक पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में जारी विभिन्नास्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस वर्ष दाखिला लेने वालों में कृषि पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि बीएससी कृषि की 150 सीटों के लिए गत वर्ष के 971 आवदेन पत्रों के मुकाबले इस वर्ष 2636 आवदेन पत्र प्राप्त हुए हैं। डा. दलाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने शिक्षा पाठ्य क्रमों का नवीनीकरण कर उन्हें कृषि और ग्रामीण क्षेत्र की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के सक्षम बनाया है(नई दुनिया,दिल्ली,28.5.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।