मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 मई 2010

डीयू में साइंस में नया कोर्स

डीयू में साइंस के ऑनर्स कोर्सस में एडमिशन ले रहे स्टूडंट्स को नया कोर्स पढ़ने को मिलेगा। डीयू ने ऑनर्स समेत साइंस के 12 कोर्सस में सेमेस्टर वाइज सिलेबस लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब यह भी साफ हो गया है कि इस साल सिर्फ साइंस के इन कोर्सस में ही सेमेस्टर लागू होगा। जहां तक कॉमर्स में सेमेस्टर की बात है तो यूनिवर्सिटी ने इस पर अभी फैसला टाल दिया है, यानी इस साल कॉमर्स में स्टूडेंट्स को एनुअल सिस्टम ही फॉलो करना होगा। वाइस चांसलर प्रोफेसर दीपक पेंटल का कहना है कि साइंस के मेन कोसेर्ज में सेमेस्टर लागू हो गया है और कॉमर्स में सेमेस्टर अगले साल लागू हो सकेगा। अब समय कम बचा है और एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाला है, ऐसे में कॉमर्स में सेमेस्टर को लेकर यूनिवसिर्टी अगले साल तैयारी करेगी।

खास बात यह है कि सेमेस्टर को लेकर डीयू टीचर्स असोसिएशन (डूटा) कड़ा विरोध कर रहा है। 13 मई को ऐकडेमिक काउंसिल की मीटिंग में वीसी ने साइंस कोसेर्ज के सेमेस्टर वाइज सिलेबस को मंजूरी दी तो मेंबर्स काउंसिल हॉल में ही धरने पर बैठ गए। यह धरना चार दिन चला और उसके बाद टीचर्स और वीसी के बीच मीटिंग भी हुई। डूटा साइंस कोसेर्ज में भी सेमेस्टर को लेकर कड़ा विरोध कर रही है, लेकिन यूनिवसिर्टी ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को लेटर भेजकर साइंस कोसेर्ज में सेमेस्टर लागू करने के फैसले के बारे में बता दिया है।

यूनिवर्सिटी ने एक और अहम फैसला करते हुए बीएससी अप्लाइड फिजिकल साइंस - इलेक्ट्रॉनिक्स और बीएससी अप्लाइड फिजिकल साइंसेज - कंप्यूटर साइंस को बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंसेज के सेमेस्टर वाइज कोर्स के साथ मर्ज कर दिया है। मर्ज किए गए दोनों कोसेर्ज की सीटें बीएससी (प्रोग्राम) फिजिकल साइंसेज कोर्स में ट्रांसफर हो जाएंगी। यूनिवसिर्टी ने कॉलेजों से कहा है कि साइंस कोसेर्ज में इन बदलावों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया जाए और मेन नोटिस बोर्ड और कॉलेज की वेबसाइट पर भी इस बारे में सूचना जारी की जाए।

यूनिवर्सिटी बीएससी केमिकल साइंस का नया कोर्स भी शुरू करना चाहती थी और इसका सेमेस्टर वाइज सिलेबस भी लाया गया था लेकिन इस कोर्स का नया सिलेबस फिलहाल टाल दिया गया है। इस साल डीयू में जहां साइंस में सेमेस्टर लागू होगा और दूसरे सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को एनुअल एग्जामिनेशन सिस्टम ही फॉलो करना पड़ेगा। हालांकि सेमेस्टर और एनुअल दोनों तरह के सिस्टम में ऐकडेमिक कैलंडर एक जैसा ही होगा। फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम के दौरान इन कोर्स के स्टूडेंट्स का मिड टर्म एग्जाम होगा। इसके अलावा इस साल सेकंड और थर्ड ईयर में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को भी र्फस्ट सेमेस्टर एग्जाम के दौरान मिड टर्म एग्जाम देना होगा। इस बार पीजी और अंडरग्रैजुएट लेवल पर ऐकडेमिक कैलंडर एक जैसा ही होगा।

इन कोसेर्ज में होगा सेमेस्टर

बीएससी (ऑनर्स) - फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूऑलजी, जियॉलजी, एंथ्रोपोलोजी, बायो-केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलोजी, बायो-मेडिकल साइंसेज, नर्सिंग

बीएससी (प्रोग्राम) - फिजिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज

सेमेस्टर सिस्टम का कैलंडर

सेमेस्टर-1

क्लास शुरू होंगी : 21 जुलाई 2010

मिड सेमेस्टर बेक : 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर

क्लास दोबारा शुरू होंगी : 15 अक्टूबर से 19 नवंबर

प्रिपरेशन लीव और एग्जाम : 20 नवंबर से 10 दिसंबर

रिजल्ट : 11 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच

विंटर बेक : 11 दिसंबर से 2 जनवरी

सेमेस्टर-2

क्लास लगेंगी : 3 जनवरी से 16 अप्रैल 2011

प्रिपरेशन लीव और एग्जाम : 18 अप्रैल से 20 मई

रिजल्ट : 21 मई से 20 जून के बीच

समर वेकेशन : 21 मई से 20 जुलाई
(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,28.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।