मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 मई 2010

पश्चिम बंगाल तकनीकी शिक्षा की ऑनलाइन काउंसेलिंग

वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डब्लूबीएससीटीए) की ओर से इस वर्ष दाखिले के लिए पहली बार ऑनलाइन काउंसेलिंग की जायेगी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में काउंसिल के सचिव गौतम बनर्जी ने दी.

उन्होंने बताया कि दो मई को 66 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी. प्रवेश परीक्षा के नतीजे चार जून को घोषित किये जायेंगे. सात जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. इसके तीन से चार दिनों के भीतर ऑनलाइन काउंसेलिंग शु की जायेगी. श्री बनर्जी ने बताया कि अब तक काउंसेलिंग में सभी छात्रों को एक सेंटर पर आना पड़ता है, इससे भारी भीड़ जमा हो जाती है. इसमें छात्रों के रुपये व समय दोनों बरबाद होते हैं. साथ ही छात्रों को सेंटर पर देर रात तक ठहरना पड़ता है. इस प्रकार की काउंसेलिंग में कम से कम तीन महीने का समय लग जाता है.

लेकिन ऑनलाइन काउंसेलिंग में इस तरह की परेशानियों से निजात मिल जायेगी. इसके जरिये न केवल काउंसेलिंग होगी, बल्कि छात्र संस्थान के संबंध में दाखिले से पहले आवश्यक जानकारी भी हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा ग्रामीण अंचल के छात्रों या जिनकी पहुंच तक साइबर कैफे तक नहीं है, ऐसे छात्रों के लिए डब्लूबीएससीटीए की ओर से 55 हेल्पडेस्क खोले गये हैं, जहां तकनीकी अधिकारी भी मौजूद होंगे. जो छात्रों आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ ऑनलाइन काउंसेलिंग में छात्रों की मदद करेंगे.

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सुविधा को ध्यान में रख कर इस वर्ष पहली बार 50 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि डब्लूबीएससीटीए के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि चूंकि ऐसा पहली बार किया जा रहा है, अत इस संबंध में जानकारी के लिए प्री काउंसेलिंग सेमिनार का आयोजन भी किया जायेगा(प्रभात खबर,कोलकाता,25.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।