पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के बांग्ला माध्यम स्कूलों में अंगरेजी सेक्शन खोलने का निर्णय किया है. हालांकि स्कूलों की ढांचागत सुविधाओं में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. सेक्शनों में अगले सत्र से पढ़ाई शु होगी. स्कूल शिक्षा दफ्तर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 15 बांग्ला स्कूलों में उच्च माध्यमिक में अंगरेजी माध्यम शु करने की घोषणा की गयी है. इसके लिए शिक्षा दफ्तर ने स्कूलों का निरीक्षण भी कर लिया है. फिलहाल केवल विज्ञान व कॉमर्स स्ट्रीम में इसकी शुरुआत की जायेगी. इन स्कूलों में बालीगंज गवर्नमेंट, बेथून कॉलिजिएट, मल्टीपरपज गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल, बारासात पी सी एस गवर्नमेंट, बैरकपुर गवर्नमेंट स्कूल, नवाब बहादुर इंस्टीटय़ूशन, जेनकिंग्स स्कूल, सदर गवर्नमेंट स्कूल, शेखावत मेमोरियल, जलपाईगुड़ी जिला स्कूल, मेदिनीपुर कॉलिजिएट स्कूल शामिल हैं. शुआत में ऐसे सेक्शन में 60 छात्रों की पढ़ाई होगी. इस नये माध्यम के लिए फिलहाल नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।