मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 मई 2010

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होगी पत्रकारिता की पढाई

लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक में पत्रकारिता विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को जल्द खुशखबरी देने वाला है। अब स्नातक में विकल्प के तौर पर मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विषय एक बार फिर शामिल होगा। गौरतलब है कि शिक्षकों की कमी के कारण पिछले साल यह विषय स्थगित कर दिया गया था। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.एके सेन गुप्ता ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के जरिये यह पाठ्यक्रम दोबारा शुरू करने का प्रयास किया गया है। केवल कुलपति की सहमति मिलना बाकी है। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शिक्षकों का जबर्दस्त टोटा है। डिग्री के विवाद के कारण विभागाध्यक्ष आरसी त्रिपाठी को हिन्दी विभाग स्थानांतरित कर दिया गया था। इस वक्त केवल एक शिक्षक डा.मुकुल श्रीवास्तव के भरोसे ही विभाग टिका हुआ है। शिक्षकों और संसाधनों की कमी के कारण पत्रकारिता के कई कोर्स स्थगित कर दिये गए थे। स्नातक में तीसरे विषय के तौर पर मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विषय का विकल्प भी खत्म कर दिया गया था। अब लविवि प्रशासन ने स्नातक में इस विकल्प को दोबारा शामिल कर लिया है। हालांकि कुलपति से हरी झण्डी मिलने से पहले ही इस विषय को प्रास्पेक्टस में शामिल कर लिया गया है। प्रो.गुप्ता का कहना है कि विषय के शामिल होने से पत्रकारिता विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को खासी राहत मिलेगी। अतिथि शिक्षकों के जरिए फिलहाल शिक्षण शुरू कराया जाएगा।
(दैनिक जागरण,लखनऊ,18.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।