मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 मई 2010

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2010-11 के लिए शैक्षणिक विभाग यूटीडी और पीजी रीजनल सेंटर मीरपुर रेवाड़ी में स्नातकोत्तर पीजी, डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा पंचवर्षीय एकीकृत पाठय़क्रमों में प्रवेश सूचना जारी कर दी है। जनसंपर्क निदेशक सुनीत मुखर्जी के अनुसार पीजी रीजनल सेंटर, मीरपुर रेवाड़ी में एमए (अंग्रेजी), एमए (इतिहास), एमकाम तथा एमएससी (गणित) पाठ्यक्रम उपलब्ध है। रेवाड़ी केंद्र के पाठ्क्रमों के लिए आवेदन पत्र निदेशक, पीजीआरसी, मीरपुर (रेवाडी) के पास जमा किये जाएंगे। मदवि मुख्य परिसर में कुछ पाठ्क्रमों में प्रवेश इंट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के जरिए किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के जरिए एमए (अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल,पत्रकारिता तथा जनसंचार, मनोविज्ञान), इनवायरमेंटल बायोटैक्रोलोजी, जूलोजी, मेडिकल बायोटैक्रोलोजी, बायोइंफरेमेटिक्स, एग्रीकल्चरल बायोटैक्रोलाजी, फूड टैक्रोलोजी, बायो टैक्रोलोजी, फोरेंसिक सांइस, फरमेंटेशन एण्ड माइक्रोबियल टैक्रोलोजी, माइक्रोबायोलोजी, एलएलएम, एमपीएड स्नातकोत्तर (पीजी), डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 14 जून है।

(हिंदुस्तान,फरीदाबाद,25.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।