राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों से विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम लोगों को सीख मिलेगी। पहले या अंतिम पेज पर राज्य सरकार के जनोपयोगी संदेश छपवाए जाएंगे ताकि अधिकाधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। सरकार ने राज्य में 'पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढाओ और पेड लगाओ' का संदेश दिया है। इसका मकसद पानी और बिजली के संकट एवं घटती हरियाली के मद्देनजर लोगों में जागरूकता बढाना और शिक्षा का प्रसार करना है। बोर्ड इसे किताबों पर छपवाकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम लोगों को जागरूक करने में योगदान देगा। बोर्ड का मानना है कि किताबों पर अंकित संदेश को विद्यार्थी, शिक्षक और आम लोग पढेंगे और अन्य व्यक्तियों को भी जानकारी देंगे। जागरूकता कार्यक्रम भी (राजस्थान पत्रिका,17 मई,2010)
सामाजिक सरोकार को बढावा देने के मकसद से बोर्ड जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगा। स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों को जन सहभागिता कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। राजस्थान के प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरा महत्व से युवाओं को रूबरू कराने के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा कराने की योजना बनाई गई है। इसके तहत विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
मुख्य समाचारः
17 मई 2010
राजस्थान में जागरूकता का पाठ पढाएंगी किताबें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।