चंडीगढ़ से 17 किलोमीटर दूर खरड़ में भी अब एनिमेशन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस क्षेत्र के तेजी से विकसित हो रहे आईएसओ 9001-2009 एनिमेशन स्टूडियो फायर बाक्स एनिमेशन स्टूडियो ने खरड़ में फायर बाक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलाजी (एफजीआईआईटी) की शुरुआत की है। यह खरड़ में इस तरह का पहला इंस्टीट्यूट है।
इस इंस्टीट्यूट के खरड़ में खुल जाने से एनिमेशन इंडस्ट्री के प्रति रुचि रखने वाले सैकड़ों छात्रों को खरड़ में ही एनिमेशंस में क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी। अभी तक खरड़ में कोई एनिमेशन एकेडमिक सेंटर नहीं था। इससे छात्रों को एनिमेशन की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ या दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। फायर बाक्स एनिमेशन स्टूडियो का मुख्यालय चंडीगढ़ में है और इस संस्थान ने चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला और होशियारपुर में अपनी शाखाएं खोली हैं।
एफजीआईआईटी में बीएससी, बीटेक, बीकॉम, बीसीए, एमसीए, जॉवा नेट, सी, सी प्लस प्लस, आटो कैड, फैशन कैड जैसे कोर्सों के लिए छह सप्ताह से छह महीने तक की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टीट्यूट का बेस्ट प्लेसमेंट रिकार्ड है। संस्थान के 100 से अधिक छात्रों को मोटे पैकेज पर एनिमेशन इंडस्ट्री में नौकरी मिल गई है।
(दैनिक ट्रिब्यून,चंडीगढ़,26 मई,2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।