मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जून 2010

DTU : पीजी में एडमिशन आज से शुरू

दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी(डीटीयू) में पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है। डीटीयू में एमटेक लेवल पर 17 कोर्सेज हैं। फुल टाइम एमटेक कोर्स में 306 सीटें हैं जबकि पार्ट टाइम कोर्स में 45 सीटें हैं। स्टूडेंट्स 21 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। 750 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर फॉर्म लिया जा सकता है।

फुल टाइम कोर्स में एडमिशन ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के स्कोर के आधार पर होगा। पार्ट टाइम कोर्स के लिए गेट का स्कोर जरूरी नहीं है। लेकिन एक साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। अप्लाई करने के लिए क्वॉलिफाइंग एग्जामिनेशन में 60 पर्सेंट मार्क्स होने जरूरी हैं।

एमटेक लेवल पर कोर्सेज

एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग), एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग (एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग), एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग (हाइड्रोलिक एंड फ्लड इंजीनियरिंग), एमटेक इन जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, एमटेक इन सिग्नल प्रोसेसिंग एंड डिजिटल डिजाइन, एमटेक इन माइक्रोवेव एंड ऑप्टिकल कम्यूनिकेशन, एमटेक इन वीएलएसआई डिजाइन एंड एंबेडेड सिस्टम, एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन), एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम), एमटेक इन मिकैनिकल इंजीनियरिंग (थर्मल इंजीनियरिंग), एमटेक इन मिकैनिकल इंजीनियरिंग (प्रॉडक्शन इंजीनियरिंग), एमटेक इन इन्फमेर्शन सिस्टम, एमटेक इन पॉलिमर टेक्नॉलजी, एमटेक इन कंप्यूटर टेक्नॉलजी एंड ऐप्लीकेशन, एमटेक इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एमटेक इन नैनो साइंस एंड टेक्नॉलजी, एमटेक इन बायो-इन्फमेर्टिक्स(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,31.5.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।