आइआइएम, रांची में इस वर्ष जुलाई महीने से पढ़ाई शु हो जायेगी. आइआइएम, रांची के ओएसडी राजेश पात्रो ने बताया जुलाई माह से आइआइएम, रांची में दो वर्ष के मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई आरंभ कर की जायेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. सूचना भवन के पांचवें तल्ले पर आइआइएम की आधारभूत संरचना का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर भी 15 दिनों के अंदर तैयार होने की उम्मीद है. पांच जून तक आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद एक सप्ताह के अंदर चयनित आवेदकों की सूची जारी कर दी जायेगी. आइआइएम, रांची में दाखिला के लिए चुने गये आवेदकों को प्रबंधन द्वारा निजी प से भी सूचित किया जायेगा. आइआइएम प्रबंधन जून महीने के दूसरे सप्ताह तक आइआइएम, रांची में दाखिले की प्रक्रिया समाप्त कर लेगा. जुलाई से आरंभ होनेवाले आइआइएम, रांची में दो साल के मैनेजमेंट कोर्स के पहले बैच में 60 विद्यार्थी होंगे. मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर के जरिये विद्यार्थी आइआइएम, कोलकाता में दिये जा रहे लेक्चर सुन सकेंगे. आइआइएम, कोलकाता के विशेषज्ञ फैकल्टी के अलावा आइआइएम, रांची के पास अपने फैकल्टी भी होंगे. आइआइएम प्रबंधन फैकल्टी की तलाश कर रहा है. सूत्र जुलाई तक आइआइएम, रांची के लिए नियमित फैकल्टी चुन लिये जाने की बात कहते हैं(प्रभात खबर,रांची,30 मई,2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।