कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के तहत एमए हिंदी की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दस जून से शु होंगी. सीयू की ओर से परीक्षा की नोटिस दे दी गयी हैं. द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 10, 12,14 व 17 जून को होंगी जबकि इंटरनल एसेसमेंट 22 जून को होगा. इंटरनल एसेसमेंट प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर दोनों के पाठ्यक्रम पर आधारित होता है. यह परीक्षा 40 अंकों की होगी.
इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न व संक्षिप्त प्रश्न शामिल रहेंगे. सीयू के हिंदी विभाग के प्रमुख अमरनाथ शर्मा ने बताया कि इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा अपरा: दो बजे से शाम चार बजे तक होगी जबकि बाकी परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शु होंगी. सीयू के छात्रों ने बताया कि चूंकि इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा दोनों सेमेस्टर को मिला कर होती है इसलिए इसके लिए काफी कम समय मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं
विश्वविद्यालय की एलएलबी/बीए एलएलबी पार्ट-5 व बीए एलएल बी पार्ट-5 (ऑनर्स) वर्ष 2010 की थ्योरेटिकल परीक्षाएं चार जून से आरंभ होंगी. परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से अपरा: 2.30 बजे तक चलेंगी. इसमें चार जून को पेपर-1 कंपनी लॉ, सात जून को पेपर-2 ह्यूमैन राइट्स एंड इंटरनेशनल लॉ, नौ जून को पेपर-3 लेबर लॉ, 11 जून को पेपर-4 , 14 जून को पेपर -5 लॉ ऑफ टैक्सेशन/साइबर लॉ, 21 जून को ऑनर्स पेपर्स लेजिसलेटिव ड्राफ्टिंग की परीक्षा होगी. परीक्षाएं सीयू के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस के आशुतोष बिल्डिंग व हारडिंग्स बिल्डिंग में होगी.(प्रभात खबर,कोलकाता,1 जून,2010 तथा 30मई के अंक से).
इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न व संक्षिप्त प्रश्न शामिल रहेंगे. सीयू के हिंदी विभाग के प्रमुख अमरनाथ शर्मा ने बताया कि इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा अपरा: दो बजे से शाम चार बजे तक होगी जबकि बाकी परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शु होंगी. सीयू के छात्रों ने बताया कि चूंकि इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा दोनों सेमेस्टर को मिला कर होती है इसलिए इसके लिए काफी कम समय मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रथम सेमेस्टर के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं
विश्वविद्यालय की एलएलबी/बीए एलएलबी पार्ट-5 व बीए एलएल बी पार्ट-5 (ऑनर्स) वर्ष 2010 की थ्योरेटिकल परीक्षाएं चार जून से आरंभ होंगी. परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से अपरा: 2.30 बजे तक चलेंगी. इसमें चार जून को पेपर-1 कंपनी लॉ, सात जून को पेपर-2 ह्यूमैन राइट्स एंड इंटरनेशनल लॉ, नौ जून को पेपर-3 लेबर लॉ, 11 जून को पेपर-4 , 14 जून को पेपर -5 लॉ ऑफ टैक्सेशन/साइबर लॉ, 21 जून को ऑनर्स पेपर्स लेजिसलेटिव ड्राफ्टिंग की परीक्षा होगी. परीक्षाएं सीयू के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस के आशुतोष बिल्डिंग व हारडिंग्स बिल्डिंग में होगी.(प्रभात खबर,कोलकाता,1 जून,2010 तथा 30मई के अंक से).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।