मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जून 2010

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दाखिला 14 जून तक

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मिशन एडमिशन शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर व प्रोफेशनल कोर्सां की करीब 1800 सीटों पर दाखिले के लिए मारामारी होगी। दाखिलों को सही ढंग से कराने के लिए विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

विवि में प्रवेश विवरणिका लेने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है। विद्यार्थी रोजाना कैंपस पहुंच रहे हैं और दाखिले से संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विवि में आने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

फैकल्टी आफ ह्यूमिनिटीज में हिंदी स्नातकोत्तर में 60, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन में 20, एमए अंग्रेजी में 60, संस्कृत में 65, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार में 25 सीटें हैं।

वहीं, फैकल्टी आफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स में एमए म्यूजिक में 24, एडवांस डिप्लोमा इन डांस में 30, सर्टीफिकेट कोर्स इन हारमोनियम में 20, एमए फाइन आर्ट्स में 20, मास्टर आफ विजुअल आर्ट्स में 30 सीटें हैं। फैकल्टी आफ फिजिकल साइंस के कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट में 90, एमएससी फिजिक्स में 40, एमएससी मैथ्स में 50, मैथ्स विद कंप्यूटर साइंस में 60, एमएससी मैथ्स आनर्स में 60 सीटें हैं।

सांख्यिकी विभाग में 30, एमएससी बाटनी में 30, इनवायरमेंटल साइंस में 30, इनवायरमेंटल बायोटेक्नोलाजी में 20, ज्यूलोजी में 30, एमएससी बायोटेक्नोलाजी में 15, मेडिकल बायोटेक्नोलाजी में 15, बायोइंफोमेर्टिक्स में 15, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलाजी में 15 सीटें हैं। एमएससी फूड टेक्नोलाजी में 15, एमएससी बायोकैमेस्ट्री में 30, मेडिकल लैब टेक्नोलाजी में10, एमएससी जेनेटिक्स में 30 व फोरेसिंक साइंस में 20 सीटें हैं।

एमएससी माइक्रोबायोलाजी में 20, फरमेटेशन एंड माइक्रोबायल टेक्नोलाजी में 20 सीटें हैं। फैकल्टी आफ कामर्स के एमकाम में 60, एमकाम आनर्स में 60 व मास्टर इन रिटेल मैनेजमेंट में 30 सीटें हैं।

फैकल्टी आफ लाइफ साइंस के एमए इकोनोमिक्स में 60, एमए आनर्स इकोनोमिक्स में 50, एमए राजनीति विज्ञान में 60, इतिहास में 70, मनोविज्ञान में 36, लोक प्रशासन में 40, सोशलॉजी में 35, भूगोल में 40, पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग में 15 सीटें हैं। डिफेंस स्टडी में 20, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस में 40 सीटें हैं।

फैकल्टी आफ एजुकेशन की एमए शिक्षा में 40, मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन में 30 व बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन में 50 सीटें हैं। फैकल्टी आफ ला में एलएलएम की 30 सीटें हैं, वहीं पीजीआरसी मीरपुर रेवाड़ी में इतिहास, अंग्रेजी, गणित व एमकाम में 40-40 सीटें हैं।

विभागों में जमा कराने होंगे फार्म

एमडीयू से दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को विभागों में फार्म जमा कराने होंगे। इसके बाद उन्हें रोल नंबर जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के बाद रिजल्ट संबंधित विभाग के नोटिस बोर्ड पर लगाए जाएंगे। वहीं, विभागों ने फार्म लेने के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी है। फार्म सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संबंधित विभागों में जमा हो सकेंगे।

14 जून है अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय के तमाम विभागों में दाखिले की अंतिम तिथि 14 जून है। प्रवेश विवरणिका विवि के पूछताछ केंद्र पर उपलब्ध कराई गई है। साथ ही अगर किसी छात्र को दाखिले संबंधी परेशानी है तो वह पूछताछ केंद्र से जानकारी ले सकेगा।

मैरिट से होंगे दाखिले
इन विभागों में कई ऐसे विभाग हैं, जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला किया जाएगा। वहीं, कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें स्नातक की मैरिट के अनुसार दाखिले किए जाएंगे। विवि प्रशासन ने प्रत्येक विभागाध्यक्ष को इस संबंध में सूचना भेज दी है(दैनिक 3 जून,2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।