पंजाब में सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर,पटियाला और बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज पर एक बार फिर से मान्यता का खतरा मंडराने लगा है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने आगामी सत्र तक स्टाफ पूरा करने की चेतावनी दी है। ऐसा न किए जाने की सूरत में उनके कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के बारे में कहा है। यह पत्र हाल ही में एमसीआई ने पंजाब के तीनों मेडिकल कॉलेजों को लिखा है।
सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में 22 फीसदी और रजिंदा मेडिकल कॉलेज पटियाला मे 18 फीसदी स्टाफ की कमी है जबकि काउंसिल की ओर से छूट केवल 8 फीसदी तक ही दी जा सकती है। विभागीय सूत्रों का कहना है,निजी कॉलेजों में वेतन और भत्ते अधिक होने के कारण डाक्टर्स सरकारी कॉलेजों में आने की बजाए उन कॉलेजों में जाने का तरजीह दे रहे हैं। यही नहीं अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को भी इंस्पेक्शन के लिए तैयार रहने को कहा है।
उधर विभाग के निदेशक डॉ जयकिशन सिंह ने कहा है कि नई भर्ती के लिए जल्द ही पंजाब लोक सेवा आयोग से कहा जा रहा है जबकि स्टाफ की कुछ कमी जुलाई तक होने वाली डीपीसी के जरिए पूरी की जाएगी(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,28.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।