इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने आम छात्रों और नौकरी पेशा दोनों के लिए १८ कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें कुछ कोर्सेज वीकएंड वाले हैं। इच्छुक लोग विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को इन कोर्सेज की विस्तार से जानकारी दी। कार्यवाहक कुलपति अनूप बेनीवाल ने बताया कि ये सभी कोर्स प्रोफेशनल हैं और ऐसे लोगों की सहूलियत के हिसाब से भी तैयार किए गए हैं जो आम दिनों में नौकरी आदि में व्यस्त रहते हैं। सप्ताहांत कोर्सेज में एमटेक आईटी और एमटेक ईसीई यानी इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग है।
रेगुलर के तहत एमटेक इंजीनियरिंग फिजिक्स के अलावा नैनो साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजिटल एंड वायरलेस वेब कम्युनिकेशन सिग्नल प्रोसेसिंग, आरएफ एंड माइक्रोवेब इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन सिक्युरिटी और डिजिटल कम्युनिकेशन के क्षेत्र में भी एमटेक कोर्स कराए जा रहे हैं। क्रिमिनलॉजी और फोरेंसिक साइंस में एमए व एमएससी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमबीए के तहत कंसल्टेंसी मैनेजमेंट, रियल एस्टेट और डिजास्टर मैनेजमेंट में दाखिले का काम चल रहा है। इनके अलावा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन भी है। इन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन फार्म मिल रहे हैं। फार्म भरने की आखिरी तिथि ३० जून तक है। एमबीए में १० जुलाई तक है(नई दुनिया,दिल्ली,2 जून,2010)।
उपयोगी जानकारी।
जवाब देंहटाएं