मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2008 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 430 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। अब 6 सितंबर से चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
आज दोपहर एक बजे आयोग के उपसचिव निर्मल उपाध्याय ने रेसीडेंसी स्थित कार्यालय परिसर में नोटिस बोर्ड पर परीक्षा परिणाम चस्पा किए। जानकारी मिलते ही परीक्षार्थी आयोग के कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट www.mppsc.com पर भी परिणाम डाल दिए हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा को लेकर प्रक्रिया काफी धीमी चली हालांकि कुछ समय मामला हाईकोर्ट में भी चला था। श्री उपाध्याय ने बताया चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार संबंधी जानकारी पत्र के माध्यम से भेजी जाएगी।
(मुनीष शर्मा,दैनिक भास्कर,इंदौर,28.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।