कम इन्वेस्टमेंट में बेहतर पढ़ाई में इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज को ऑल इंडिया में छठी रैंक मिली है। इस श्रेणी में बीआईटी को 1, एनएसआईटी को 2, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी को 3, अन्ना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को 4 तथा मॉडल इंजीनियरिंग कॉलेज को 5वीं रैंक मिली है।
एकेडमिक पर विशेष जोर- एक मैगजीन द्वारा किए गए इसी सर्वे में पिछले साल एसजीएसआईटीएस को 73वीं रैंक मिली थी। एक साल में इतनी अच्छी रैंक कॉलेज को एकेडमिक सुधारों के कारण ही मिली है। एटीसी बिल्डिंग में लैंग्वेज लैब,सिलेबस अपडेशन और सबसे अधिक रिसर्च वर्क होने से एसजीएसआईटीएस ने इंदौर का नाम रोशन किया है।
एसजीएसआईटीएस प्रदेश का एक मात्र कॉलेज है जिसे एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। जिस तरह एक्सीलेंस अवॉर्ड में एकेडमिक प्रक्रिया को बारीकी से देखा जाता है वैसे ही सर्वे में अधिकारियों ने दो महीने तक कॉलेज की हर एक क्वालिटी को प्रमाणित किया है। इसमें सिलेक्शन प्रोसेस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट को खास तवज्जो दी गई है(दैनिक भास्कर,इंदौर,27.6.2010)।
प्रदेश के लिए गर्व की बात- एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. पी.के. सेन का कहना है इंदौर का नाम देश के सबसे उच्च संस्थानों के साथ जुड़ गया है। एमआईटी और बीआईटी जैसे बड़े कॉलेजों से अच्छी पोजिशन हमें मिली है। कॉलेज डीन डॉ. एस.के. सोनी ने बताया एजुकेशन क्वालिटी महत्वपूर्ण होती है। रिसर्च के मामले में भी हम आगे हैं।
मिले इतने मार्क्स
आधार निर्धारित मिले
सिलेक्शन प्रोसेस 227 123
एकेडमिक एक्सीलेंस 114 113
पर्सनालिटी डेवलपमेंट 173 89
इन्फ्रास्ट्रक्चर 206 119
प्लेसमेंट 180 82
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।