ज्यादा बच्चे नहीं हैं अच्छे। यह फार्मूला सरकारी सेवकों के लिए भी सही साबित हो रहा है। राज्य सरकार छठे वेतन आयोग की अनुशंसा और वेतन समिति की सिफारिश के आलोक में अपने सेवकों को संशोधित दर पर परिवार नियोजन भत्ता देने जा रही है। कम से कम 210 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये मासिक के हिसाब से भुगतान होगा। वेतनमान के आधार पर कुल 11 दर से लोगों को भुगतान मिलेगा। एकबार जो राशि तय हो जायेगी वही राशि लगातार मिलेगी। शर्त यह भी कि पुरुष की आयु 50 वर्ष से ज्यादा न हो और महिला की 45 वर्ष से अधिक न हो। इसी सप्ताह मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। संशोधित दर से परिवार नियोजन भत्ता के भुगतान के लिए इससे संबंधित 2007 की नियमावली में संशोधन किया गया है। जिसे जल्द ही अधिसूचित करने की तैयारी चल रही है। पहले एक वेतन वृद्धि के बराबर राशि का इस मद में भुगतान होता था अब वेतनमान के आधार पर भुगतान होगा। किसे किस दर से होगा भुगतान पे बैंड 4440 से 7440 में ग्रेड पे-1300, 1400, 1600, 1650 तथा पे बैंड 5200 से 20200 में ग्रेड पे 1800, 1900, 2000 और 2400 वालों को मासिक 210 रुपये की दर से भुगतान होगा। पे बैंड 5200 से 20200 में ग्रेड पे 2800 वालों को 250 रुपये तथा पे बैंड 9300 से 34800 में ग्रेड पे 4200 वालों को 400 रुपये मासिक मिलेगा। इसी तरह पे बैंड 9300 से 34800 में ग्रेड पे 4600 वालों को 450, इसी वेतन में ग्रेड पे 4800 वालों को 500, ग्रेड पे 5400 वालों को 550 रुपये मासिक की दर से परिवार नियोजन भत्ते का भुगतान होगा। पे बैंड 15600 से 39100 में ग्रेड वेतन 6600 वालों को 650 और ग्रेड पे 7600 वालों को 750 की दर से भुगतान होगा। इसी तरह पे बैंड 37400 से 67000 में ग्रेड पे 8700 वालों को 800, ग्रेड पे 8900 वालों को 900 और ग्रेड पे 1000 वालों को 1000 रुपये मासिक की दर से भुगतान होगा(दैनिक जागरण,पटना,2 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।