पटना विवि के सभी संकाय अपने-अपने जर्नल प्रकाशित करने जा रहे हैं। इनमें संकाय के शिक्षकों व शोध छात्रों के शोध पत्र प्रकाशित किए जाएंगे। पटना विवि के स्थापना दिवस के अवसर पर इन्हें जारी किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को विवि मुख्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। कुलपति डा. श्याम लाल ने बताया कि पटना विवि के सभी संकाय अपने जर्नल प्रकाशित करेंगे। इसके लिए संकाय के सभी विभागाध्यक्षों को संपादक मंडल में शामिल किया जाएगा। संकाय के डीन मुख्य संपादक रहेंगे। प्रतिकुलपति डा. एसआई अहसन ने कहा कि बैठक में जर्नल के प्रकाशन को ले सहमति बनी। डीन (साइंस) प्रो. अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि आज की बैठक में यह तय किया गया कि पटना विवि के स्थापना दिवस एक अक्टूबर के पहले इसे प्रकाशित कर लिया जाए। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में इसे जारी किया जाएगा। जर्नल के खर्च का वहन विवि करेगी। बताया जाता है कि इस मद में हर संकाय के लिए करीब 30 हजार रुपए का बजट है। इसका प्रकाशन आरंभ में साल में एक बार तथा बाद में दो बार करने की योजना है(दैनिक जागरण,पटना,2 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।