मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जून 2010

डीयू में स्पोर्ट्स ट्रायल 22 से

दिल्ली विश्वविद्यालय में केंद्रीयकृत स्पोर्ट्स ट्रायल की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं। ये ट्रायल 22 से 27 जून तक आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायलों को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलग-अलग कॉलेजों में कराया जाएगा।
छह दिन चलने वाले इस ट्रायल दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग- अलग कॉलेजों में कराया जाएगा। कॉमनवेल्थ की वजह से खुदा नार्थ कैंपस में सिर्फ दो खेलों के ट्रायल कराए जाएंगे, जबकि ज्यादातर ट्रायल साउथ कैंपस में आयोजित होंगे। ट्रायल को पारदर्शी करने के लिए खेल विशेषज्ञों की एक कमेटी बनेगी। पर अहम बात ये है कि न तो डीयू स्पोर्ट्स डिप्टी डीन और न ही डीयू स्पोर्ट्स डीन को इस कमेटी में बैठने वालों के नाम पता रहे हैं। डीयू स्पोर्ट्स डीन सुदर्शन पाठक से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि हम विशेषज्ञों के नामों की घोषणा 15 जून को करेंगे। वहीं दूसरी ओर डीयू स्पोर्ट्स डिप्टी डीन नोवी कपाड़िया ने भी नामों की जानकारी होने से मना कर दिया।
नए प्रारूप के तहत ट्रायल में 75 अंक सर्टिफिकेट के होंगे और 25 अंक ट्रायल के दिए जाएंगे। ऐसे में जिन छात्रों ने खेलना कुछ समय पहले छोड़ दिया है उन छात्रों को सर्टिफिकेट के आधार पर दाखिला लेने में आसानी हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि पिछली बार तक कॉलेज अपने व्यक्तिगत ट्रायल लिया करते हैं। वहीं जिन छात्रों ने हाल ही में खेलना शुरू किया है उनके लिए सर्टिफिकेट कम होने की वजह परेशानी हो सकती है। इस बार स्पोर्ट्स ट्रायल में अंतराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सीधे दाखिला मिल जाएगा। साथ ही नेशनल फेडरेशन और मान्यता प्राप्त संस्थाओं के सर्टिफिकेट ही माने जाएंगे। उधर डूटा ने ट्रायल से अलग रहने का फैसला किया है(अंकुर शर्मा, Hindustan,Delhi,12.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।