मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जून 2010

डीडीयू कॉलेज: बीएससी ऑनर्स के तीन नए कोर्स

दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज नए सत्र से बीएससी ऑनर्स के तीन नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इन कोर्सो के नाम है-बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, जुलॉजी और बॉटनी। यह कोर्स 2010-11 से प्रभावी होंगे। वहीं डीयू के ही एक कॉलेज दयाल सिंह ने अपने यहां संचालित एक कोर्स अप्लायड जुलॉजी कोर्स को बदल सकता है। इस कोर्स को बीएससी (ऑनर्स) जुलॉजी से बदला जा रहा है।
दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के प्राचार्य एस.के.गर्ग ने बताया कि इस बार से कॉलेज में ऑनर्स स्तर पर बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स जुलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉटनी आदि तीन कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ये कोर्स इस सत्र से ही प्रारंभ होंगे। इन कोर्सो में प्रत्येक में 30 सीटें होगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के बीएससी प्रोग्राम का रिएलोकेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि बीएससी प्रोग्राम में कॉलेज में कुल 154 सीटें हैं, जिसमें फिजिकल साइंस और लाइफ साइंस में सीटों की संख्या 32-32 है। वहीं नए शुरू हुए कोर्सो में सीटों की संख्या 30-30 होगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर http://dducollege.du.ac.in पर 20 जून से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे। प्राचार्य गर्ग ने बताया कि नए कोर्स को पढ़ाने के लिए कॉलेज में उम्दा फैकल्टी उपलब्ध होगी। सीटों में हुई बढ़ोतरी की वजह से कॉलेज में शिक्षकों का बंटवारा भी इसी के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा है कि ये नए कोर्स छात्रों के लिए काफी हितकारी होंगे। उन छात्रों को भी प्रमुखता से मौका दिया जाएगा जिन्होंने कॉलेज में आवेदन किया हुआ है। साथ ही छात्र वेबसाइट पर छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे(अनुराम मिश्र,Hindustan,Delhi,12.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।