डीयू में फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट के बेस पर 23 जून से कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स का नाम इस लिस्ट में आ गया है , उन्हें 25 जून तक फीस जमा करानी होगी। एससी - एसटी कैटिगरी में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को मंगलवार से नॉर्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी से प्रोविजनल एडमिशन स्लिप अलॉट की जाएंगी।
इस स्लिप में जिस कॉलेज का नाम होगा , वहां पर स्टूडेंट्स 23 से फीस जमा करा सकते हैं। फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटिगरी में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को 23 जून से डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस ( नॉर्थ कैंपस ) से एडमिशन स्लिप मिलेगी।
डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ . जी . एस . टुटेजा का कहना है कि अगर लिस्ट में नाम आ गया है तो एडमिशन जरूर ले लेना चाहिए। जो स्टूडेंट फर्स्ट लिस्ट में एडमिशन नहीं लेगा , उस कॉलेज में बाद में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।
उनका कहना है कि अगर बाद में किसी लिस्ट में दूसरे कॉलेज या कोर्स में नाम आ जाता है तो फिर एडमिशन कैंसल कराकर दूसरी जगह एडमिशन लिया जा सकता है। इसलिए स्टूडेंट्स को कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए। स्टूडेंट्स को कॉलेजों के एडमिशन क्राइटेरिया के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए ताकि एडमिशन वाले दिन कोई परेशानी न हो। सेकंड कट ऑफ लिस्ट 26 जून को आएगी(नभाटा,दिल्ली,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।