पहली कट ऑफ लिस्ट कल आने वाली है। लेकिन इसका ट्रेंड कॉमर्स स्टूडेंट को कुछ परेशान कर सकता है। माना जा रहा है कि इस बार कॉमर्स की कट ऑफ में 5 पर्सेंट तक का इजाफा हो सकता है। दरअसल कुछ कॉलेजों ने मीटिंग कर कट ऑफ लिस्ट यूनिवर्सिटी के पास भेज भी दी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज (एसपीएम) ने बीकॉम ऑनर्स में 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी कर दी है। दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज की लिस्ट में भी 1 पर्सेंट का उछाल आया है। मंडे को डीयू के दूसरे सभी कॉलेजों में लिस्ट को लेकर मीटिंग हो रही है और मंगलवार को पहली कट ऑफ आ जाएगी।
एसपीएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. एस. के. जौली ने बताया कि पिछले साल फर्स्ट लिस्ट के बेस पर बीकॉम ऑनर्स में 85 पर्सेंट वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल गया था, लेकिन इस बार 90 पर्सेंट कट ऑफ रखी गई है। उन्होंने बताया कि बीकॉम प्रोग्राम की लिस्ट में भी बढ़ोतरी की गई है क्योंकि सेंट्रलाइज्ड फॉर्म को जो डेटा मिला है, उसके मुताबिक स्टूडेंट्स काफी अधिक हैं। ऐसे में फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट में बढ़ोतरी की गई है। फर्स्ट लिस्ट के एडमिशन के आधार पर सेकंड लिस्ट में गिरावट का फैसला किया जाएगा।
दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक मल्होत्रा ने बताया कि कट ऑफ तैयार कर यूनिवसिर्टी को भेज दी गई है। कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 83-88 पर्सेंट रखी गई है। कॉमर्स विद मैथ्स वाले स्टूडेंट्स को 83 पर्सेंट पर एडमिशन मिल जाएगा, जबकि जो स्टूडेंट्स कॉमर्स बैकग्राउंड के नहीं होंगे लेकिन उन्होंने मैथ्स पढ़ा होगा तो उन्हें 88 पर्सेंट पर एडमिशन मिलेगा। दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज की कट ऑफ 1 पर्सेंट बढ़ी है। पिछले साल इस कोर्स की कट ऑफ 82-87 पर्सेंट थी। इस कॉलेज में बीकॉम की कट ऑफ एक पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 80-85 तय की गई है। इंग्लिश ऑनर्स कोर्स की कट ऑफ में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इस कोर्स में एडमिशन के लिए 72 पर्सेंट एग्रिगेट होना चाहिए। इंग्लिश कोर में 75 व इंग्लिश इलेक्टिव में 70 नंबर होने चाहिए। कॉलेज ने पॉलिटिकल साइंस की कट ऑफ 1 पर्सेंट बढ़ाई है और इस बार एडमिशन के लिए 62 पर्सेंट एग्रिगेट की शर्त रखी गई है।
नॉर्थ कैंपस स्थित खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि इस बार बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए उनके कॉलेज को करीब 42 हजार ऐप्लीकेशन आई हैं और पिछले साल के अनुभव को देखते हुए पहली लिस्ट में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी के पूरे-पूरे चांस हैं। पिछले साल खालसा कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की पहली लिस्ट 93 पर्सेंट गई थी(भूपेंद्र,नभाटा,दिल्ली,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।