पटना विश्वविद्यालय द्बारा 174 शिक्षकों की वेतन कटौती के फैसले के बाद मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में सीनियर लेक्चरर से रीडर बने शिक्षकों पर कार्रवाई होने वाली है। अगर ऐसा हुआ, तो सूबे के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सीनियर लेक्चरर से रीडर बने करीब 2,880 शिक्षकों को भी पटना विवि के शिक्षकों की तरह ही अपने वेतन से राशि वापस करनी होगी।
ऐसे में इन शिक्षकों से लगभग 90 करोड़ की राशि सरकार को प्राप्त होगी। इन शिक्षकों का वेतनमान 14,940 से कम कर 12,000 हजार कर दिया जाएगा।
विभाग के इस निर्देश का सबसे ज्यादा प्रभाव मगध, एलएन मिथिला व बीआर आंबेडकर विवि पर पड़ेगा। इन तीन विवि में रीडरों की संख्या लगभग दो हजार है। सबसे अधिक रीडर मगध विवि में हैं। यहां फिलहाल 670 रीडर हैं। इस निर्देश के बाद शिक्षक संघों में हड़कंप मचा है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है।
वहीं इस मामले में फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया बहादुर का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी के मौखिक आदेश पर विश्वविद्यालयों द्बारा कार्रवाई की जा रही है। वेतन कटौती का फैसला पूरी तरह से गलत है इस निर्णय के खिलाफ वह कोर्ट का दरबाजा खटखटाएंगे(दैनिक भास्कर,पटना,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।