जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन छह कालेजों के शिक्षा संकाय के शिक्षकों का कांट्रेक्ट समाप्त कर दिया गया है। अब नए सिरे से फिर शिक्षकों को एक साल के अनुबंध पर रखा जाएगा। हालांकि फिर से अनुबंध पर शिक्षकों को रखने की प्रक्रिया कब तक शुरू होगी यह अभी निश्चित नहीं है।
विलंब होने की स्थिति में कक्षाओं को शुरू करने में बाधा पहुंच सकती है। ज्ञात हो कि विश्र्वविद्यालय के अधीन बीएड संकाय वाले कालेजों में सभी शिक्षक एक साल के कांट्रेक्ट पर ही रखे जाते हैं। अवधि पूरी होने पर उनका कांट्रेक्ट समाप्त कर नये सिरे से फिर अनुबंधित किया जाता है।
इसी के तहत छह कालेजों के 30 से अधिक शिक्षकों का कांट्रेक्ट समाप्त किया गया है। बताया जाता है कि कांट्रेक्ट की अवधि आगामी 25 जून को समाप्त होनी थी लेकिन शिक्षकों को 17 जून को ही टर्मिनेट कर दिया गया। कोल्हान विवि की डीएसडब्ल्यू डा. ऊषा शुक्ला ने बताया कि नये अनुबंध के लिए अभी विचार चल रहा है। इसके लिए किसी तरह की तिथि अभी मुकर्रर नहीं की गई है(दैनिक भास्कर,झारखंड,20.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।