मप्र का दमोह ऐसा पहला जिला होगा जहां नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों को पीले चावल देकर स्कूल आने का न्योता दिया जाएगा। इसकी शुरुआत जिले की बटियागढ़ तहसील में 1 जुलाई से की जाएगी। इस संबंध में जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यो को आदेश जारी किए जा चुके हैं।
तहसील के करीब 32 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को न्योता देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। गौरतलब है केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल से शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत 5 से 14 साल के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा लागू की गई।
कानून को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों का सर्वे 23 जून से शुरू हो गया है जिन्हें उम्र के अनुसार प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके अलावा 1 जुलाई को स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और उन्हें नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरित किया जाएगा।
बटियागढ़ ब्लॉक में 16 हजार 821 छात्र एवं 15 हजार 541 छात्राएं हैं। इनमें सरकारी स्कूलों में 12 हजार 821 छात्र एवं 13 हजार 839 छात्राएं दर्ज हैं बाकी 5 हजार 702 छात्र-छात्राएं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं।
अतिथि देंगे आमंत्रण
बटियागढ़ बीआरसी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि आदिवासी एवं हरिजन इलाकों में रहने वाले बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पीले चावल देने घर-घर जाएंगे और स्कूल आने का न्योता देंगे। जनप्रतिनिधि, अभिभावकों को शिक्षा का महत्व एवं शासन की योजनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे ताकि कोई भी बच्च शिक्षा से वंचित न रहे।
घर-घर दे रहे दस्तक
23 जून से शुरू हुआ सर्वे 10 जुलाई तक चलेगा। पीटीए सदस्य एवं शिक्षक घर-घर जाकर 5 से 14 साल तक के बच्चों की जानकारी ग्राम शिक्षा रजिस्टर में दर्ज करेंगे। 14 जुलाई को ग्राम एवं शिक्षा सभाएं होंगी जहां दर्ज छात्रों, त्यागी बच्चों, परीक्षा में शामिल छात्रों एवं परीक्षा से बाहर रहे छात्रों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी।
अभियान सफल रहे इसके लिए संकल्प पारित कराया जाएगा(शंकर दुबे,दैनिक भास्कर,दमोह,28.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।