मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2010

डीयू में 53 कालेजों के शिक्षक नहीं लेंगे दाखिला प्रकिया में भाग

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर उठा बवंडर और तेज हो गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) की अपील पर शनिवार को डीयू के सेंट्रलाइज्ड दाखिला प्रक्रिया में शामिल 63 में से 53 कालेजों में आपात बैठक हुई। इसमें सर्व सम्मति से फैसला लिया कि सेमेस्टर सिस्टम के विरोध में कोई भी शिक्षक दाखिला प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा और कालेज प्रशासन का भी कोई सहयोग नहीं करेगा। यह फैसला दाखिला प्रक्रिया में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। डूटा ने कुछ दिन पहले ही सभी शिक्षकों से सेमेस्टर सिस्टम का विरोध करते हुए दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने की अपील की थी। यह अपील कामयाब साबित भी हो गई। डूटा के अध्यक्ष आदित्य नारायण मिश्रा ने बताया कि उन्होंने सभी कॉलेजों के स्टॉफ काउंसिल से सेमेस्टर सिस्टम व डीयू कुलपति दीपक पेंटल के अलोकतांत्रिक व्यवहार के विरोध में दाखिला प्रक्रिया का विरोध करने की अपील की थी, जिसके परिणाम स्वरुप 53 कॉलेजों के स्टॉफ काउंसिल हमारे सहयोग में आ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक कुलपति द्वारा छात्रों पर थोपे गए पाठ्यक्रम को लागू नहीं होने देंगे। सेमेस्टर को बनाते वक्त मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। यह गंभीर मामला है कि डीयू कुलपति विवि की छवि खराब करने के लिए अव्यवहारिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति के विरोध में शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि वह सेंट्रलाइज्ड प्रक्रिया द्वारा स्पोटर््स कोटे में दाखिले को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही कुलपति द्वारा जारी अध्यादेश का विरोध करते हुए टाईम टेबल तैयार नहीं करेंगे और दाखिले के लिए प्रिंसिपल से औपचारिक या अनौपचारिक सलाह भी नहीं लेंगे। मिश्रा ने कहा कि शनिवार को हुई जीबीएम बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी कॉलेजों के स्टॉफ काउंसिल 19 जुलाई को स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। वहीं इस संबंध में छात्रों का कहना है कि प्रशासन और शिक्षकों के बीच चल रहे टकराब से छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है। पहले ही डीयू के विभिन्न कोर्सो का सिलेबस सत्र में पूरा नहीं हो पाता और न ही समय पर परिणाम किया जाता है। ऐसे में यदि शिक्षक दाखिला प्रक्रिया का विरोध करने बैठ गये तो डीयू में दाखिला प्रक्रिया भी बाधित हो जाएगा। कुलपति ने कहा है कि दाखिला प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,20.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।