मध्य प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के प्राचार्य पदों के लिए गत वर्ष हुई परीक्षा संभवत: फिर होगी। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के आदेश पर परीक्षा निरस्त की गई है। कोर्ट ने पदों के लिए पुन: विज्ञापन निकाल प्रक्रिया पूरी करने को कहा । हालांकि राज्य लोक सेवा आयोग इस मामले में अपील कर सकता है।
प्राचार्य वर्ग एक के चार पद तथा वर्ग दो के आठ पद के लिए आयोग ने फरवरी 2009 में विज्ञापन निकाला था। इसके लिए 25 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें करीब आठ सौ परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित करने के बाद इसी साल जनवरी में साक्षात्कार भी हुए। इसका परिणाम आना बाकी है। इस मामले में भास्कर ने आयोग के उपसचिव निर्मल उपाध्याय से बात की तो उनका कहना था परीक्षा पुन: करने के संबंध में न्यायालयीन आदेश हुए हैं। आगामी प्रक्रिया आयोग सुनिश्चित कर रहा है(दैनिक भास्कर,इंदौर,21.6.2010)।
उत्तमालेख:
जवाब देंहटाएं