मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जून 2010

सिलीगुड़ी में एडमिशन फीवर ज़ोरों पर

सीबीएसई, आईसीएसई, पश्चिम बंगाल तथा मदरसा बोर्ड में दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस वर्ष सभी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में गत वर्ष की तुलना में सफलता दर में वृद्धि हुई। इसे लेकर विद्यालयों पर छात्रों का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों ने हायर सेकेंडरी में दाखिले के लिए परीक्षा परिणाम के साथ ही नामांकन पत्र वितरण करने का कार्य तो किन्हीं विद्यालयों में दाखिले का कार्य भी हो रहा है। किसी विद्यालय ने तो इस वर्ष ने अपना अलग कट आफ मा‌र्क्स भी जारी कर दिया है। सिलीगुड़ी हिन्दी हाईस्कूल, उच्च माध्यमिक के प्रभारी प्रधानाध्यापक जेपी गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां वाणिज्य व विज्ञान संकाय है। ग्यारहवीं में भर्ती के लिए नामांकन पत्र वितरण का कार्य 31 मई से शुरू हुआ। फार्म लेने की अंतिम तिथि 5 जून है। प्रथम मेधा तालिका सात जून को प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि वाणिज्य के लिए हमारे विद्यालय में कट आफ मा‌र्क्स 52 फीसदी तथा विज्ञान के लिए 60 फीसदी रखा गया है। दोनों संकायों के लिए 300 सीटें हैं। सिलीगुड़ी हिन्दी हाईस्कूल फार ग‌र्ल्स की प्रधानाध्यापिका मिथलेश कुमारी शर्मा ने बताया हमारे यहां केवल कला संकाय है। नामांकन पत्र वितरण का कार्य 7 जून से शुरू होगा तथा जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है। कला में दाखिले के लिए बाहरी छात्राओं के लिए कट आफ मा‌र्क्स 45 फीसदी निर्धारित किया गया है। कला संकाय में इस वर्ष से भूगोल विषय भी शुरू होने की संभावना है। विद्यालय में प्लस टू में राजनीति शास्त्र, इतिहास व गृह विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई होती है। सिलीगुड़ी देशबंधु हिन्दी हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अरूण झा ने बताया कि बारहवीं में दाखिले के लिए नामांकन पत्र वितरण सात जून से शुरू होगा। इस वर्ष से विद्यालय में विज्ञान संकाय भी चालू होगा। नए विभाग के लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। विद्यालय में बाहरी छात्रों के लिए कला में दाखिले के लिए कट आफ मा‌र्क्स 45 फीसदी तथा विज्ञान में दाखिले के लिए 60 फीसदी निर्धारित किया गया है। हिन्दी बालिका विद्यापीठ में नामांकन-पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है जो सात जून तक चलेगा। विद्यालय की उप प्राचार्या अर्चना शर्मा ने बताया कि कला में दाखिले के लिए कट आफ मा‌र्क्स 40 फीसदी तथा वाणिज्य में 50 फीसदी निर्धारित किया गया है। विद्यालय में दोनों विभागों के लिए 240 सीटें हैं। मेधा तालिका का प्रदर्शन 10 जून को होगा। सुकना स्थित ईलापाल चौधरी मेमोरियल हिन्दी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन-पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है, जो पूरे जून माह तक चलेगा(दैनिक जागरण,सिलीगुड़ी,3 जून,2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।