पूर्वोत्तर के राज्यों में शिक्षा की स्थिति को मजबूत करते हुए केंद्र सरकार ने मिजोरम में एक सैनिक स्कूल बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मिजोरम के सरचिप जिले में कुल 82.89 करोड़ रुपये की लागत से सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य वर्ष 2014 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। राज्य में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा करने के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहावला ने मंगलवार को केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री बी.के. हांडिक से मुलाकात की थी। हांडिक ने बताया कि मिजोरम में सैनिक स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूरा होने पर रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूल शुरू करने पर सहमति जाहिर की है(दैनिक जागरण,चंडीगड संस्करण,3 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।