प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अब बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। इसे ग्यारहवीं व बारहवीं (इंटर स्तर) तक अपग्रेड कर दिया गया है। 2010-11 से ही इन विद्यालयों में इन कक्षाओं की पढ़ाई होगी। इस संबंध में शिक्षा सचिव सुधीर प्रसाद के हस्ताक्षर से संकल्प जारी कर दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ही कैबिनेट में इसकी स्वीकृति ले ली गई थी। जारी संकल्प के अनुसार, इन विद्यालयों के अपग्रेड होने से छात्राओं के आवासन व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन मद में जो भी खर्च होगा, उसका वहन राज्य सरकार करेगी। ज्ञात हो कि पूर्व की कक्षाओं के लिए खर्च का वहन केंद्र व राज्य सरकार मिलकर करती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी तीन मार्च 2008 को जारी संकल्प के द्वारा इन विद्यालयों को दसवीं कक्षा तक अपग्रेड किया गया था(दैनिक जागरण,रांची,3 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।