मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जून 2010

स्टीफन में दाखिले के नियमों में बदलाव

स्टीफन कॉलेज में दाखिले के आरक्षण के नियमों में बदलाव किया गया है। उत्तर भारत के चर्च से आने वाले छात्रों को मिलने वाले आरक्षण के नियम में मामूली बदलाव किया है। वहीं स्टीफन कॉलेज में गुरुवार को फॉर्म मिलने का अंतिम दिन था। स्टीफन में कुल 29,386 फॉर्म बिके और 22,000 फॉर्म जमा किए गए। स्टीफन में इंटरव्यू सूची 14 जून को घोषित की जाएगी और इंटरव्यू 16 जून को शुरू होगी। स्टीफन कॉलेज की मीडिया सलाहकार नंदिता नारायन ने बताया कि स्टीफन में 22,000 फॉर्म जमा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के चर्च से आने वाले इच्छुक छात्रों को दिए जाने वाले 20 प्रतिशत कोटे के नियम में बदलाव किया गया है पिछले वर्ष तक 50 प्रतिशत कोटा क्रिश्चियन छात्रों को दिया जाता था जिसमें से उत्तर भारतीय चर्च से आने वाले लोगों को 20 प्रतिशत कोटा दिया जाता था। इस 20 प्रतिशत कोटे में से 10 प्रतिशत कोटा दिल्ली के छात्रों को दिया जाता था और शेष 10 प्रतिशत देश के अन्य भागों से आने वाले इच्छुको को लेकिन इस वर्ष से हमने फैसला किया है कि दिल्ली के छात्रों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। वहीं स्टीफन कॉलेज में कुछ दिनों पहले जनरल कोटा और क्रिश्चियन कोटा के बीच को गैप को कम किया गया है यानी इस बार से दाखिले में क्रिश्चियन कोटा और जनरल कोटे के बीच के गैप को कम करके 15 प्रतिशत से कम किया गया है जबकि पिछली वर्ष तक ये गैप 35 प्रतिशत था। इंटरव्यू के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के अंको को क्रमश: 10, 75 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है जबकि इंटरव्यू को 15 फीसदी तरजीह दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक स्टीफन द्वारा अपनाई गई ये नीति 2008 में अनिल विल्सन के प्राचार्य काल के दौरान थी(Hindustan,Delhi,12.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।