नॉन कॉलेजिएट में बीए प्रोग्राम, बीए पास, बीकॉम पास कोर्स में लगभग साढ़े पांच हजार सीटों के लिए 20 हजार से अधिक छात्रओं ने आवेदन किया है। जिसकी पहली कट ऑफ सूची 24 जून को जारी की गई थी। इसके तहत हंसराज कॉलेज और लक्ष्मीबाई कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ के दाखिले आज से शुरू हुए। कालिंदी कॉलेज और एसपीएम कॉलेज के लिए पहली कटऑफ के दाखिले 29 जून से शुरू होंगे। जबकि जीसस एंड मेरी कॉलेज और मैत्रेयी कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ के दाखिले 30 जून से होंगे। इसी तरह अर्वाचीन भारती भवन और दशमेश स्कूल के लिए पहली कट ऑफ के दाखिले एक जुलाई, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज और माता सुंदरी कॉलेज के लिए पहली कट ऑफ के दाखिले दो जुलाई से होंगे। वहीं पीजीडीएवी कॉलेज के लिए पहली कटऑफ के दाखिले छह जुलाई को होंगे। एनसीडब्ल्यूई की निदेशक डॉ. विनोद लायल ने बताया कि शनिवार संचालित वाले केद्रों पर अभ्यर्थियों को एनसीडब्ल्यूई से मिला हुआ पहली कटऑफ का दाखिला फॉर्म तीन और दस जुलाई को और शनिवार को संचालित होने केंद्रों पर चार और 11 जुलाई को जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि छात्राओं के लिए दाखिले संबंधी प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य हैं। दूसरी कटऑफ नौ जुलाई को जारी की जाएगी(हिंदुस्तान,28.6.2010)।
मुख्य समाचारः
28 जून 2010
नॉन कॉलेजिएट में दाखिला आज से शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।