आज से दिल्ली विश्वविद्यालय में सेकेंड कटऑफ के आधार पर दाखिले शरू हुए। सेकेंड कटऑफ आने के बाद पहली कटऑफ की अपेक्षा दाखिले ज्यादा तेजी से होते हैं। यह तेजी सिर्फ कैंपस के ही कॉलेजों में नहीं बल्कि आउट ऑफ कैंपस व इवनिंग कॉलेजों में भी देखने को मिलता है। क्योंकि छात्र कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं। इसके लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है। पहले कट ऑफ के दौरान शिक्षकों द्वारा डूटा की अपील पर दाखिले से अपने आप को अलग किए जाने के कारण दाखिले उतने तेजी से नहीं हए थे। इस दौरान छात्रों को भी काफी परेशानी हुई थी। नॉर्थ कैंपस के नामचीन कॉलेजों के हॉट कोर्सेज ने बच्चों को पहली कट ऑफ में ही बाहर का रास्ता का दिखा दिया है। वहीं साउथ कैंपस के कॉलेज बांहें खोलकर बच्चों को लुभाने के प्रयास में लगे हैं, क्योंकि अधिकतर कोर्सेस में दो तिहाई सीटें अभी भी बच्चों के इंतजार में हैं। यहां ज्यादा छात्रों के आने की संभावना है। शनिवार को डीयू प्रशासन द्वारा जारी किये गये कटऑफ के आधार पर अधिकतर कॉलेजों ने विभिन्न कोर्सों में दो से पांच फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, जिसमें सबसे ज्यादा साउथ कैंपस के कॉलेज शामिल हैं। जानकारों की मानें तो छात्रों के मन में नॉर्थ कैंपस का ग्लैमर बसा हुआ है और छात्र दाखिले के दौरान कोर्स को नहीं कॉलेज को प्राथमिकता देते हैं जो भविष्य में उनके लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है। उनका कहना है कि डीयू के सभी कॉलेज एक समान है और छात्रों को कॉलेज नहीं कोर्स पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में छात्रों के पास साउथ कैंपस के कॉलेजों में बेहतर कोर्स में दाखिला लेने का अच्छा मौका है। यहां अधिकांश कॉलेजों ने हॉट कोर्स सहित सभी विषयों में अंकों की सीमा को घटाया है। इस संबंध में राम लाल आनंद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा ने बताया कि पहले कटऑफ लिस्ट में कॉलेज के एक तिहाई सीटें ही फुल हुई हैं। जिसमे बीकॉम ऑनर्स, बी कॉम पास और अंग्रेजी ऑनर्स में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे कट ऑफ में कॉलेज ने लगभग सभी विषयों की अंक सीमा में भारी कमी की है। जिससे अधिकतर छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा। शर्मा ने बताया कि हमारा कॉलेज कंप्यूटर ऑनर्स और माइक्रोबॉयोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण कोर्स भी प्रदान करता है। वहीं देशबंधु कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आईएस बख्शी ने बताया कि कॉलेज के पहली कटऑफ में लगभग एक तिहाई दाखिले हुए हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,28.6.2010)।
मुख्य समाचारः
28 जून 2010
दूसरी कटऑफ के आधार पर दाखिले शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।