हरियाणा की शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि जरूरत के मुताबिक राज्य में शिक्षकों के लिए शिक्षा सदन बनाए जाएंगे। इनमें अल्प आवास व विश्राम गृह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। झज्जर में ईट-भट्ठों पर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू करने पहुंची भुक्कल ने बताया कि इस समय पंचकूला में शिक्षा सदन है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य बीमा, ऋण व अन्य आर्थिक मसौदों को अधिक सरल किया जाएगा ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ अधिकतम अध्यापक ले सकें। उन्होंने दावा किया कि बेहतर शिक्षा देने के मामले में हरियाणा अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल है। हरियाणा में औसत एक किमी पर प्राइमरी व तीन किमी पर माध्यमिक स्कूल स्थित है। राष्ट्रीय स्तर के तुलनात्मक अध्ययन में यह प्रदेश की बेहतर स्थिति है। सरकार यह प्रयास कर रही है कि सैटेलाइट शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाया जा सके। भुक्कल ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में प्रदेश में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की संख्या पर राज्य सरकार का अधिकार होने की जोरदार पैरवी की(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।