उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों को नौकरियों के लिए आवेदन करने की दुरूह प्रक्रिया से निजात दिलाने की पहल की है। अभ्यर्थी अब इंटरनेट के जरिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नई आवेदन प्रक्ति्रया को मूर्त रूप देने के लिए आयोग ने नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की राज्य इकाई से नया साफ्टवेयर तैयार कराया है। प्रक्ति्रया को अमली जामा पहनाने के लिए आयोग ने एसबीआई और पीएनबी के साथ समझौता किया है। लोक सेवा आयोग केअध्यक्ष एसआर लाखा और सचिव बीबी सिंह ने बताया कि आनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसा करने पर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित होगा। साथ ही उन्हें वेबसाइट से ई-चालान का प्रिंटआउट निकालना होगा। इस ई-चालान के जरिए अभ्यर्थी एसबीआई या पीएनबी कि किसी भी शाखा में परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। शुल्क जमा करके बैंक चालान की दूसरी प्रति पर ट्रांजेक्शन आईडी अंकित कर यह प्रति अभ्यर्थी को वापस कर देगा। शुल्क जमा करने के दूसरे दिन अपराह्न दो बजे के बाद किसी भी समय अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी को फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कराकर उसे आनलाइन आवेदन फार्म पर अपलोड करना होगा। लाखा ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आवेदकों की बढ़ती संख्या तथा परंपरागत आवेदनों की प्रोसेसिंग में होने वाली कठिनाइयों, त्रुटियों व विलंब से बचने के लिए आयोग ने आनलाइन आवेदन प्राप्त करने का फैसला किया है। शुरुआत में एक या दो चयनों में आनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रायोगिक तौर पर शुरू की जाएगी(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।